आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है अभियान : जिला पुलिस द्वारा जिले के 351 लाइसेंसी शस्त्रों को थाने में कराया गया जमा.
April 7, 2024आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में शस्त्रों को कराया जा रहा है संबंधित थाना में सुरक्षार्थ जमा
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : आगामी लोक सभा चुनाव ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में जिले में लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों को थाना में सुरक्षार्थ रखा जा रहा है।
इसी क्रम में थाना जांजगीर क्षेत्र के 81, चौकी नैला क्षेत्र के 14, थाना अकलतरा क्षेत्र के 57, थाना मुलमुला क्षेत्र के 37, थाना नवागढ़ क्षेत्र के 26, थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के 18, थाना पामगढ क्षेत्र के 26, थाना चाम्पा क्षेत्र के 44, थाना सारागांव क्षेत्र के 06, थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के 17, थाना बिर्रा क्षेत्र के 08, थाना बलौदा क्षेत्र के 15 एवं चौकी पंतोरा क्षेत्र के 02 इस प्रकार जिले में कुल 351 लायसेंसी शस्त्रों को थाना में सुरक्षार्थ जमा कराया जा चुका है।