लोक सभा निर्वाचन 2024 : कुनकुरी विधान सभा अंतर्गत मतदान दल के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण की तैयारी पूर्ण, एसडीएम ने मास्टर ट्रेनरों एवं डाटा एण्ट्री ऑपटरों की ली बैठक
April 7, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कुनकुरी विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 8 अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक 3 दिवस में सम्पन्न किये जाने हेतु अनुविभागीय (रा.) सह सहायक निर्वाचन अधिकारी नंद जी पाण्डेय द्वारा आज दिनांक 07 अप्रैल को समस्त मास्टर ट्रेनरों एवं डाटा एण्ट्री ऑपटरों की बैठक अयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रथम दिवस कुल 14 कक्षों में 709 अधिकारी / कर्मचारी, द्वितीय दिवस 12 कक्षों में 586 तथा तृतीय दिवस 160 अधिकारी / कर्मचारियों मतदान प्रक्रिया पी.पी.टी. के माध्यम से तथा ई.व्ही.एम. मशीन का हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण पश्चात् प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी की लिखित परीक्षा भी होगी। प्रत्येक कक्ष में डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की तैनाती की गई है। जो सभी अधिकारी/कर्मचारियों के निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र के आवेदन में वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से उनके मतदाता सूची में नाम / मतदाता क्रमांक एवं भाग संख्या को उल्लेखित करेंगे। प्रशिक्षण तिथि को ही शत् प्रतिशत ई.डी.सी. प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपरोक्त बैठक में तहसीलदार कुनकुरी एम. यादव भी उपस्थित रहे।