पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोककर जान से मारने के नियत से चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोककर जान से मारने के नियत से चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

April 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी छवि राम पटेल उम्र 28 साल साकिन धाराशिव थाना पामगढ़ दिनांक 28.02.24 को करीब शाम 04.00 बजे   धाराशिव सोसायटी चावल लेने जा रहा था तभी रास्ते में आरोपी अजय तिवारी अपनी मोटर साइकिल से पिछे से आकर रास्ता रोककर पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से गले में मार कर चोट पहुचाया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 341,294, 506, 324, 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आहत मुलाहिजा ब्यान प्रार्थी गवाहन निरीक्षण घटना स्थल साक्ष्य संकलन पर अपराध घटित होना पाया गया जो आरोपी अजय तिवारी की पतासाजी किया गया जो घटना कारित कर फरार हो गया था जिसकी लगातार पता साजी की जा रही थी।

मुखबिर सूचना से पता चला कि आरोपी  जांजगीर से अपने गांव धाराशिव जा रहा की सूचना पर हमराह स्टाफ के आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक नग काला लाल रंग का बटन वाला चाकू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस CG11 AY 6657 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.2024  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. अनुज खरे, विश्वजीत आदिले, सूरज पाटले, उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा.