जिला पंचायत जशपुर सीईओ ने पुलिस विभाग के सभा कक्ष में जय हो टीम और युवाओं को सायबर सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी

जिला पंचायत जशपुर सीईओ ने पुलिस विभाग के सभा कक्ष में जय हो टीम और युवाओं को सायबर सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी

September 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव ने आज पुलिस विभाग के सभा कक्ष में जय हो टीम और युवाओं को सायबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और यूनिसेफ संस्था के द्वारा सायबर सुरक्षा जागरूकता पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। साइबर पीस फाउंडेशन से आए साइबर एक्सपर्ट नितिन पांडे समन्वयक और श्रीमती शिमोनी प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक बाहरी संचार और परियोजना प्रसीक्षण दे रहे है | जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जय हो वॉलंटियर, महिला स्व सहायता समूह, अन्य विभाग के कर्मचारी युवाओं को भी साइबर सुरक्षा से जुड़े अपराध और उनसे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं जिससे पुलिस विभाग और स्वयं सेवी संस्था के द्वारा ग्रामीणों और आमजनों को जागरूक किया जायेगा उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल के लोगों स्कूलों, कालेज और ग्राम पंचायत में टीम सायबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी देगी |