अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई जारी : ग्राम सम्बलपुरी में 08 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार… आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई.
April 9, 2024आरोपी परमानंद भोय पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज दिनांक 09 अप्रैल 2024 के दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से ग्राम सम्बलपुरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टॉफ कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।
चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम सम्बलपुरी में अमित होटल के पीछे बाडी में आरोपी परमानंद भोय पिता टुनु राम भोय उम्र 42 वर्ष साकिन सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ को अवैध रूप से शराब बेचने दो लीटर वाले तीन प्लास्टिक बाटल में फुल भरा कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800/- रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी परमानंद भोय पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक अभय यादव, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे।