पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा जिला सरगुजा का किया गया वार्षिक निरीक्षण : रक्षित केन्द्र में ली गई परेड की सलामी, परेड का कराया गया मार्च पास्ट एवं स्कॉट ड्रिल, निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को लगाई फटकार
April 9, 2024परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया
रक्षित केंद्र के वाहन शाखा,आर्म्स शाखा,स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक का किए निरीक्षण
पुलिस दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिश, समस्याओं के निराकरण हेतु दिए निर्देश
आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास हो इस प्रकार कार्य करने हेतु जवानों को दिए नसीहत
निरीक्षण के अगली कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिले के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के थाने का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 09.04.2024 को जिला सरगुजा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र सरगुजा में परेड कि सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया । परेड निरीक्षक दौरान आईजी महोदय द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया।परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान आईजी महोदय द्वारा किट परेड निरीक्षण किया गया जिसमें कर्मचारियों को उन्हें प्राप्त किट सामाग्रियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किए।
रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को लगाई फटकार
वार्षिक निरीक्षण दौरान रेंज आईजी द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि,रख रखाव एवं लाक बुक सहित उनके दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। जिसके दौरान रिकॉर्ड संधारण में त्रुटियां/कमियां पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र रिकॉर्ड संधारित करें। बीपी वाहन एवं जैमर वाहन सहित अन्य मौजूद वाहनों को सही हालत में रखने हेतु रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को सख्त निर्देश दिए।
आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक का निरीक्षण
रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा में रखे सामग्रियों के रख रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण हेतु निर्देश दिए एवं अन्य उपयोगी उपकरणों को समय समय पर मरम्मत कराने एवं मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए। साथ ही आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई व मेंटेन रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। रक्षित केंद्र में जवानों के वेल फेयर हेतु संचालित पुलिस यूनिट बैंक द्वारा अधिकारी/कर्मचारीयों को आवश्यकतानुसार समय समय पर लाभ पहुंचाने के संबंध में रक्षित निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए।
दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री विजय अग्रवाल के नेतृत्व मे रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत द्वारा रक्षित केंद्र सरगुजा में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा उनके समस्याएं सुनी गई। जिस दौरान अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा दरबार में अपने प्रमोशन, स्थानांतरण, मेडिकल निकाल, आवास जैसे अपनी समस्याओं को पेश किया। उनके समस्या का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। दरबार के दौरान रेंज आईजी द्वारा अपने उदबोधन मे अधिकारी/कर्मचारियों को जनता के बीच संवेदनशील रहकर कार्य करने की नसीहत दी गई।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो, सीएसपी रोहित कुमार शाह, प्रशिक्षु डीएसपी सुभम तिवारी, एसडीओपी अमित पटेल, एसडीओपी सीतापुर राजेंद्र मंडावी,रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं आईजी स्टेनो पुस्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर उपस्थित रहें।