प्रहार अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपी से 17 लीटर महुआ शराब जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलसपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  अभियान प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमति नूपुर उपाध्याय के  दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कर ग्राम मोहली में आज दिनांक 10/4/24 को आरोपी 1- राजेश प्रजापति पिता किशुन प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी मोहली चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब, कीमती लगभग 2500 रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी राजेश प्रजापति को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। रेड कार्यवाही करने में निरीक्षक विवेक पांडेय चौकी प्रभारी बेलगहना के  मार्गदर्शन प्रआर प्रीतम सिह राजपुत आरक्षक राकेश पोर्ते, विजेन्द्र कोल,कौशल बिंझवार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!