ग्राम भेलवांडीह में जुआ की सूचना पर खरसिया पुलिस ने की रेड, छः जुआरियों से 13,050/- रूपये जप्त…. छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को लगातार कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में खरसिया पुलिस एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्री माल के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही की जा रही है।

कल 9 अप्रैल को थाना खरसिया और चौकी खरसिया की संयुक्त टीम द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में ग्राम भेलवाडीह खार में जुआ की सूचना पर रेड की गई, जहां कुछ जुआरी पुलिस की घेराबंदी देख भाग गये। पुलिस टीम ने मौके पर छः जुआरी – 01. चित्रभान पटेल पिता गोपाल प्रसाद उम्र 24 वर्ष सा. सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती, 02. प्रेमलाल राठिया पिता आनंदराम उम्र 25 वर्ष साकिन मौहापाली थाना खरसिया, 03. दुर्गेश्वर यादव पिता गिलासराम उम्र 25 वर्ष साकिन सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती, 04. लक्ष्मण पटेल पिता बहरतु लाल उम्र 38 वर्ष सा. भेलवाडीह थाना खरसिया, 05. सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता भरत लाल उम्र 32 वर्ष साकिन मौहापाली थाना खरसिया, 06. सुखदेव पटेल पिता लोकनाथ उम्र 34 वर्ष साकिन मौहापाली थाना खरसिया को 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से कुल 13,050/- रूपये, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है। जुआड़ियों पर थाना खरसिया में धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

वहीं ग्राम सोनबरसा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई कर खरसिया पुलिस ने दो आरोपी (1) हीरालाल राठिया पिता दादुलाल राठिया उम्र 55 वर्ष सा0 सोनबरसा थाना खरसिया, (2) ईश्वरी प्रसाद राठिया पिता लखन लाल राठिया उम्र 38 वर्ष सा. सोनबरसा थाना खरसिया को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा। आरोपी हीराल लाल राठिया से 02 लीटर महुआ शराब कीमत 300/- रूपये और बिक्री रकम 110/- रूपये बरामद हुआ है तथा आरोपी ईश्वरी प्रसाद राठिया से 03 लीटर महुआ शराब कीमत 300/- रूपये और बिक्री रकम 110/- रूपये की जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

अवैध शराब एवं जुआ रेड कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल एवं उनके हमराह उपनिरीक्षक संजय नाग चौकी प्रभारी खरसिया, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप, आरक्षक योगेंद्र सिदार, आरक्षक हेमलाल सिदार, आरक्षक रवि बिंझवार और आरक्षक अशोक कंवर की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!