लोकसभा निर्वाचन 2024 : व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान ने ओड़ीसा बार्डर स्थित कोलावल एवं बदलावंड सहित अन्य चेक पोस्ट का लिया जायजा

लोकसभा निर्वाचन 2024 : व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान ने ओड़ीसा बार्डर स्थित कोलावल एवं बदलावंड सहित अन्य चेक पोस्ट का लिया जायजा

April 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जगदलपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आशुतोष प्रधान ने ओड़ीसा सीमा पर स्थित इंटरस्टेट चेक पोस्ट कोलावल एवं बदलावंड सहित करपावंड और बकावंड चेक पोस्ट का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण कर इन चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और स्थैतिक निगरानी दलों को वाहनों का सघन जांच किये जाने कहा। उन्होंने इस दौरान उक्त सभी चेक पोस्ट का जायजा लिया और स्थैतिक निगरानी दलों को सीमा से नकदी,आभूषण एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री प्रधान ने उक्त स्थानों में जांच की गई वाहनों की जानकारी, पंजियों के संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया और सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।