झगड़ा विवाद के बीच महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग…..आरोपिया को जूटमिल पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल…!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 10 अप्रैल 2024 की शाम जूटमिल के बजरंगपारा में रहने वाली महिला फूलो बाई चौहान (उम्र 64 वर्ष) के ऊपर उसकी भतीजी शकुंतला चौहान (50 वर्ष) द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना सामने आई, जिसमें अहिता फूलो बाई को ईलाज के लिये केजीएच में भर्ती किया गया है।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा डॉक्टर से सलाह लेकर घायल महिला फूलो बाई से पूछताछ कर बयान लिया गया, जिसमें फूलो बाई चौहान ने बताया कि कल 10 अप्रैल 2024 के शाम इसकी भतीजी शकुंतला चौहान इसके घर आई थी, जिसके हाथ में एक थैला था।

शकुंतला कहने लगी कि घर परिवार के लोग कोई रिश्ता नहीं रखे हैं, जिससे अकेले किराए मकान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है, काफी परेशान हो गई हूं, पेट्रोल लेकर आई हूं यहीं स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करूंगी। जिसे फूलो बाई और उसकी बहू सुमित्रा चौहान यहां यह सब मत करो, कहकर समझाएं जिस पर शकुंतला नहीं मानी और आत्महत्या करने की जिद करने लगी।

तब सुमित्रा चौहान पड़ोस में रहने वाले शकुंतला के लड़के हेमंत चौहान को बुलाने के लिए दौड़ी, जिससे शकुंतला चौहान गुस्से में आ गई और मेरे बेटे को बुला रहे हो कहकर थैले के अंदर बोतल में रखे पेट्रोल को निकाली और उसकी मौसी फूलो बाई चौहान के ऊपर डालकर आग लगा दी। घटना के संबंध में फूलो बाई चौहान की रिपोर्ट पर आरोपिया शकुंतला चौहान पति स्वर्गीय रोहित चौहान उम्र 50 साल निवासी बजरंगपारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को जूटमिल पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!