गांजा तस्करी करने वाले चार अंतर्राज्यीय तस्कर से 07 किलो ग्राम गांजा जब्त, थाना तारबाहर पुलिस द्वारा की गई एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही, न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर किया जा रहा पेश !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा बिलासपुर जिले में मादक पदार्थ के व्यापार एवं नशे अंकुश लगाने हेतु आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध शराब, गांजा एवं अन्य मादक द्रव्य में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 10 अप्रैल 2024 की शाम को मुखबीर से सूचना मिलने पर 12 खोली हनुमान मंदिर के पास चार बाहरी व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर बिक्रय करने हेतु ट्रेन से बाहर जाने हेतु रेल्वे स्टेशन के तरफ जा रहे हैं। सूचना पर तारबाहर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से थैले में रखा कुल वजन 06.970 किलोग्राम गांजा कीमत 1,21,000/- रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-बी के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को दिनांक 10 अप्रैल 2024 को 19:20 बजे गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जा रहा है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक-अनिल अग्रवाल, निरीक्षक श्रवण टण्डन, प्रफुल लाल, राहुल राजपूत, विरेन्द्र निषाद, प्रदीप जायसवाल एवं चंदन कुमार की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!