शिवलिंग तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवलिंग के नीचे सोना चांदी मिलने की लालच में दिया घटना को अंजाम, तोड़ने उपरांत पास के तालाब में किया विसर्जित
April 11, 2024आरोपी के निशानदेही पर तालाब से किया गया दो शिवलिंग बरामद
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : दिनॉक 09.04.2024 को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08 व 09.04.2024 की दरमियानी रात्रि को उसके आंगन के शिव मंदिर से शिवलिंग और नंदीबैल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उखाड़ कर नुकसान कर दिया हैं, बाद में पता चला कि गांव के अन्य मंदिरों के शिवलिंग को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है, पूजा स्थान का अपमान कर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाया हैं। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अत्यंत गंभीरता, संवेदनशीलता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। निर्देश पर थाना प्रभारी सीपत एवं एएसपी ग्रामीण अर्चना झा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे , व प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर , घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेहियों की पता तलाश एवं पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारीएवम् अपराध को विवेचना हेतु, थाना सीपत, एसीसीयू टीम के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई, जो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं गठित टीम के द्वारा ग्राम सेलर में कैम्प लगाकर लगातार आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज निकाल कर एवं संदेहियो से लगातार पुछताछ की गई । टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर संदिग्धों के संबंध में जानकारी एकत्र को गई, ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। विवेचना , पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण में ग्राम सेलर के फलगोपारा निवासी रविराज साहू के द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का ठोस सबुत पाये गए । रविराज साहू को हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ किया गया, जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए, शिवलिंग के नीचे सोना चाँदी गड़ा हुआ है , यह जानकर , ग्राम सेलर के विभिन्न मंदिरों के शिवलिंग को तोडफोड कर उखाड दिया जाना बताया । जो आरोपी रविराज के बताये अनुसार ग्राम सेलर के नवा तालाब से दो नग शिवलिंग को बरामद कर जप्त किया गया है तथा शेष शिवलिंग व हथौड़ी को गहरे पानी में फेक देना बताया है, आरोपी के विरूध्द पर्याप्त सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी एसीसीयू बिलासपुर, उप निरी. अजहरूद्दीन,सउनि शिवसिंह बक्साल, प्र. आर. उमाशंकर राठौर, प्रफुल सिह, आरक्षक – सुरजीत सिह जायसी, मुकेश सूर्यवंशी, धर्मेन्द्र कश्यप, हेमंत सिंह, तदबीर सिंह पोर्ते, की विशेष भुमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा ।