दुपहिया वाहन में घूमकर अवैध देशी पिस्टल लहराकर आम नागरिकों में क्षोभ/भय उत्पन्न करने के मामले में की गई कड़ी कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं अवैध देशी पिस्टल की गई बरामद, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.
April 12, 2024आरोपी पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 208/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
सायबर सेल एवं थाना गांधीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध देशी पिस्टल सहित किया गया गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज, थाना कोतवाली एवं गांधीनगर में कई गंभीर मामलों में जा चुका है जेल.
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आर्म्स एक्ट के मामलों में की जा रही है कड़ी वैधानिक कार्यवाही,
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत लगातार अभियान चलाकर संदिग्धों/आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक 11 अप्रैल 24 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू नामक व्यक्ति अपने पास अवैध देशी पिस्टल रखकर मोटर सायकल में सवार होकर अवैध देशी पिस्टल को लहराते हुए आम नागरिकों को भयभीत कर बढ़नीझरिया रोड तरफ घूम रहा हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मोटर सायकल में सवार संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू उम्र 35 वर्ष साकिन बाबूपारा अंबिकापुर हाल मुकाम गंगापुर थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट के कमर में खोंसा हुआ लोहे का अवैध देशी पिस्टल जप्त किया गया। आरोपी से अवैध देशी पिस्टल के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।
आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 208/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, थाना कोतवाली एवं गांधीनगर के कई गंभीर मामलों में आरोपी जेल जा चुका हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक अतुल सिंह शामिल रहे।