लोकसभा निर्वाचन 2024 : व्यय प्रेक्षक पवन कुमार ने निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की ली बैठक
April 12, 2024सभी टीम सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर चांपा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की बैठक लेकर सभी को आपसी समन्वय कर दायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने निर्वाचन व्यय (इलेक्शन एक्सपेंडीचर) पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया और कहा कि एईओ का दायित्व सम्पूर्ण एकाउटिंग टीम की व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। उन्होंने वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी की तैनाती के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को पेड न्यूज व विज्ञापन पर सतत निगरानी रखे जाने कहा। बैठक में उन्होंने सभी एकाउंटिंग दलों से डाटा संधारण की जानकारी, कंट्रोल रूम, कॉल सेटंर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी की स्थिति इत्यादि की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जिला स्तर पर सामग्रियों के दर निर्धारण के अनुरूप सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का संधारण, ईएमएस की प्रक्रिया आदि के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, वीडियो निगरानी दल, लेखा टीम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।