शासकीय कार्य में बाधा डालकर पटवारी से मारपीट, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपियों को कूटराबोर पामगढ़ से मल्हार पुलिस ने किया गिरफ़्तार !

शासकीय कार्य में बाधा डालकर पटवारी से मारपीट, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपियों को कूटराबोर पामगढ़ से मल्हार पुलिस ने किया गिरफ़्तार !

April 12, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण के प्रार्थी राजकमल चंद्राकर पटवारी बिनैका ने दिनांक 22 फरवरी 2024 को चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन-पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को तहसीलदार मस्तूरी के लिखित आदेशानुसार ग्राम बिनैका मौका जांच, नक्शा सुधार हेतु गया था। आरोपियों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मां-बहन की गंदी गाली-गलोच, मारपीट धक्का-मुक्की तथा जान से मारने की धमकी देने पर प्रार्थी पटवारी की लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 102/2024 धारा 186, 332, 353, 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

आरोपीगण घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिसे आज दिनांक 12 अप्रैल 2024 को पामगढ़ कूटरबोर जिला जांजगीर-चांपा में पकड़कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों शिवा सोनी और अतिबल डहरिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाहमें चौकी प्रभारी मल्हार विष्णु यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक श्याम लाल सोनवानी का सराहनीय योगदान रहा है