आबकारी विभाग की कार्रवाई : 117.5 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त, 1140 किलो महुआ लाहन को किया गया नष्ट
April 14, 2024समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर के.एल चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सुड़हेली में 117.5 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त सहित 1140 किलो महुआ लाहन को किया गया नष्ट किया गया है। अधिकारी एल के गायकवाड़ ने बताया कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम सुड़हेली में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करते पाया गया। वहा नाला के किनारे पहुचकर विधिवत तलाशी लेने पर 15 लीटर क्षमता वली 3 प्लास्टिक डिब्बो म कुल 45 बल्क लीटर महुआ मदिरा, एक प्लास्टिक झिल्लि मे लगभग 55 बल्क लीटर महुआ मदिरा,एक 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन में 5 लीटर महुआ मदिरा,दो प्लास्टिक बोरी में भरी 25 झिलियो( प्रत्येक में लगभग 500 मि.ली) कुल 12.50 बल्क लीटर महुआ मदिरा कुल- 117.5 बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी विभाग द्वारा लिया गया और 38 प्लास्टिक झिल्लियों वाली बोरियों में प्रत्येक में 30 किलो महुआ लाहन कुल 1140 किलो महुआ लाहन को सैंपल लेकर विधिवत नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जैलेश सिंह,दिनेश कुमार साहू, श्रीमती मोतिन बंजारे एव देवनंदन सिंह टंडन का विशेष योगदान रहा।