लोकसभा निर्वाचन 2024 : रीवाडीह में मतदान बहिष्कार जैसी नहीं है कोई बात,मतदान का बहिष्कार है अफवाह – एसडीएम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बलौदाजार : पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम रीवाडीह में मतदान बहिष्कार संबधित खबरों को जिला प्रशासन से बड़ी गंभीरता से लिया है। इस विषय की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए  पलारी एसडीएम श्यामा पटेल,जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक, तहसीलदार देवेंद्र नेताम,पलारी थाना प्रभारी,खनिज अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रीवाडीह पहुंचे। टीम ने ग्राम पंचायत में स्थानीय नागरिक,जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर इस संबध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सरपंच साहू ने बताया कि गांव में नया रेत घाट स्वीकृत हुआ है। इससे गांव के लोगों में आपसी मन मुटाव है पर इस पुरी बातो में लोकसभा चुनाव में मतदान की बहिष्कार जैसी कोई बात नही है ये महज एक अफवाह हैं। ऐसा कोई हमारे गांव में मीटिंग नहीं हुई है। कुछ व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ के लिए बरगला रहा है, ताकि अपना रोटी शेक सके। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र में पूरी तैयारी कर ली गई है,ताकि शांतिपूर्वक मतदान हो सके। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी रोहित नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहिष्कार की ऐसी कोई सूचना नहीं है, वह गलत है। चुनाव संबंधित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लाइट पानी अन्य संबंधित व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत सचिव से कह दिया गया है, ताकि सुचारू ढंग से चुनाव संपन्न हो। बैठक में एसडीएम श्यामा पटेल ने ग्रामीणों के बातो से संतुष्ट होते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!