मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच : मीडिया टीम को 21 रनों से शिकस्त देकर स्वीप इलेवन ने जीती चुनई क्रिकेट ट्राफी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित 12 -12 ओवरों की सीमित क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वीप की टीम ने मीडिया इलेवन को 21 रनों से हराया। स्वीप टीम की कप्तानी कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं मीडिया टीम की कप्तानी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री इरशाद अली ने की। मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया।

कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं एवं दर्शकों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सबने आगामी 07 मई को आयोजित लोकसभा चुनाव में स्वयं मतदान करने एवं  शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्वीप की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने 104 रन का स्कोर बनाकर मीडिया टीम को जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य रखा।  प्रतियोगिता के मेन ऑफ द मैच का खिताब स्वीप इलेवन के खिलाड़ी नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार को मिला।

कलेक्टर अवनीश शरण ने सद्भावना मैच के सफल आयोजन के लिए स्थानीय मीडिया टीम एवं नगर निगम बिलासपुर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच आयोजन से शतप्रतिशत मतदान के लिए जिले में अच्छा माहौल बना है। यही गति हमे चुनाव तिथि 7 मई तक बनाये रखनी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!