सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आबकारी एक्ट के मामले में लगातार की जा रही कार्यवाही : थाना मणीपुर द्वारा 02 प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से कुल 53 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत लगभग 5300/- रूपये की गई जप्त,

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु अवैध नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त में शामिल संदेहियों/आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना मणीपुर पुलिस टीम को दिनांक 14 अप्रैल 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम परसपाली निवासी सुरेन्द्र लकड़ा ट्रांसपोर्टनगर स्टैंड के पास भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए शहर की ओर जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जहां संदेही द्वारा अपना नाम सुरेन्द्र लकड़ा उम्र 32 वर्ष साकिन परसापाली ट्रांसपोर्टनगर थाना मणीपुर का होना बताया गया, आरोपी के कब्जे में रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 26 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत 2600/- रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 128/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

एक अन्य मामले में थाना मणीपुर पुलिस टीम को दिनांक 14 अप्रैल 24 कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लोधिमा का वीरेंद्र कुमार एक्का लोधिमा मुख्य मार्ग के पास भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जहां संदेही द्वारा अपना नाम वीरेंद्र कुमार एक्का उम्र 39 वर्ष साकिन लोधिमा सुन्दरपुर थाना मणीपुर का होना बताया गया, आरोपी के कब्जे में रखे 2 नग झोला की तलाशी लेने पर कुल 27 लीटर महुआ शराब कुल कीमत 2700/- रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 129/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इन प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर प्रदीप कुमार जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, महिला आरक्षक नीलम यादव, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक मुकेश चौधरी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!