लोकसभा निर्वाचन 2024 : शासकीय महाविद्यालय दुलदुला के रासेयो के स्वंसेवकों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के साथ ही चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशनुसार तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में स्वीप कार्यक्रम के तहत्  रैलियॉ, रंगोली प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, सहित कई कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन में मतदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है निजी एवं राजकीय विद्यालयों में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में  आज शासकीय महाविद्यालय दुलदुला के रासेयो के स्वंसेवकों  ने संस्था के प्राचार्य श्रीमती निशि एक्का के मार्गदर्शन मे मतदाता जागरूकता रैली  निकली गई, जिसमे स्वयंसेवकों ने आगामी लोकसभा चुनाव में 7 मई  2024 को शत प्रतिशत मत देने के लिए अपील की। रासेयो प्रभारी श्री हेमलाल रात्रे, प्राध्यापक गण श्रीमती रीता कुवर, सुश्री जागृति पैकरा, श्री गणेश यादव,क्लर्क-श्री विकास तिवारी, श्री उत्तम साय पैकरा और बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!