सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कोतवाली अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी किये गए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी एवं डंडा किया गया जप्त !

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कोतवाली अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी किये गए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी एवं डंडा किया गया जप्त !

April 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत गंभीर मामलों में लगातार सख़्ती के साथ संदेहियों/आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया सूची यादव उम्र 36 वर्ष साकिन मलगवा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 26 मार्च 24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 26 मार्च 24 को प्रार्थिया का लड़का रोहित यादव सामान लेने दुकान गया था, सामान वापस लेकर आते समय रास्ते में भंजन यादव मिल गया। जो प्रार्थिया के लड़के रोहित यादव को कहा कि तुम लोग होली मना रहे हो और मेरे बड़े भाई को जेल भेजवाये हो, कहकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी से मारपीट करने लगा। हो हल्ला सुनकर प्रार्थिया मौक़े पर पहुंची तो भोला यादव प्रार्थिया को पकड़ लिया और श्रीमती बासो प्रार्थिया को डंडा से मारपीट की हैं, जिससे प्रार्थिया के लड़के रोहित यादव और प्रार्थिया को चोट आई हैं, प्रार्थिया के लड़को को लोहे की टांगी से गंभीर चोट पहुंचाए जाने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 182/24 धारा 294, 506, 323, 307, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम – (01) भंजन यादव उम्र 27 वर्ष, (02) भोला यादव उम्र 33 वर्ष (03) श्रीमती बासो बाई उम्र 50 वर्ष साकिन मलगवा अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी एवं डंडा जप्त किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक उपेंद्र सिंह, आरक्षक रमन मण्डल सम्मिलित रहे।