सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार, थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर की गई कड़ी कार्यवाही, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार, थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर की गई कड़ी कार्यवाही, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

April 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत गंभीर अपराधों में आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी श्रीनिवास अग्रवाल साकिन कुण्डला सिटी अम्बिकापुर थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 17 मई 22 को प्रार्थी अपने विशाल पेट्रोल पंप खरसिया नाका अम्बिकापुर में अपने ऑफिस में था, तभी दोपहर में सददाम अली अपने अन्य साथियों के साथ प्रार्थी के ऑफिस में घुसकर प्रार्थी के लड़के दिनेश अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल को गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की नियत से लोहे की पाईप रॉड व डंडे से मारपीट करते हुए गंभीर चोट कारित किये है, जिससे प्रार्थी के दोनों लडके दिनेश व मुकेश बेहोश होकर जमीन पर गिर गये।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 397/22 धारा 452, 294, 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी निस्बाहुल इस्लाम उम्र 34 वर्ष निवासी मोमिनपुरा अम्बिकापुर को दिनांक 18 मई 2022 को एवं आरोपी नौसाद आलम उम्र 42 वर्ष निवासी खरसिया नाका रिंग रोड अम्बिकापुर को दिनांक 07 नवंबर 22 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण का फरार आरोपी सद्दाम अली उम्र 32 वर्ष सा. मोमिनपुरा अम्बिकापुर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सद्दाम अली के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम सद्दाम अली उम्र 32 वर्ष साकिन मोमिनपुरा अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक मनीष सिंह सम्मिलित रहे।