मारपीट प्रकरण के पांच महीने से फरार आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा मारपीट मामले में पिछले पांच महीने से फरार चले रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपीगण को आज अग्रिम जमानत की जुगत में न्यायालय परिसर की ओर घूमते देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार किया।

आरोपियों के विरूद्ध 06 नंवबर 2023 को थाना घरघोड़ा में रिपोर्टकर्ता उतरा कुमार पटेल निवासी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 05 नंवबर को उसके भांजे का छट्ठी कार्यक्रम गांव में था, जिसमें कीर्तन भजन के लिये साउंड सिस्टम लगाये थे। रात्रि करीब 02:30 बजे गांव के दीपक पटेल, रोशन पटेल, प्रकाश यादव, दशरथ यादव घर आये और साउण्ड सर्विस वाले संजय पटेल को साउंड सिस्टम चलाने बोले, जिसे उसने मना किया तो चारों संजय पटेल से गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे। घर के लोग बीच-बचाव करने आये तो उन्हें भी आरोपियों ने मारपीट किया।

रिपोर्टकर्ता उतरा कुमार पटेल के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 520/2023 धारा 452,294,506,323,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। थाने में अपराध कायम होने के बाद से आरोपीगण फरार हो गये थे। प्रकरण की विवेचना में साक्ष्य अनुसार धारा 452 भादवि हटाई गई और धारा 458 भादवि जोड़ी गई तथा मारपीट में सम्मिलित रहे आरोपी (1) दीपक पटेल पिता केशव पटेल उम्र 24 साल (2) प्रकाश यादव पिता भरोस यादव उम्र 22 साल (3) दशरथ यादव पिता मसतराम यादव उम्र 45 साल सभी निवासी भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!