सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत 495 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत 495 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

April 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम नागरिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान प्रदान करने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदेहियों/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम के दिनांक 16 अप्रैल 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि माइनस कॉलोनी बिश्रामपुर निवासी सत्यनारायण कुमार जायसवाल मोटर सायकल में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु गाड़ाघाट रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ाघाट गोदाम रोड में संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई, जहाँ संदेही द्वारा अपना नाम सत्यनारायण कुमार जायसवाल उम्र 38 वर्ष साकिन रघुनाथगंज बराडीहा नवीनगर औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम माइनस कॉलोनी बिश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं आरोपी के मोटरसायकल की तलाशी लेने पर सफ़ेद रंग के झोला में रखे हुए कुल 495 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल कीमत 1,50,000/- रुपये जप्त किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 249/24 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 01 नग मोबाइल फ़ोन जप्त किया गया हैं। इस प्रकरण की  सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, आरक्षक रिंकू गुप्ता, आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक सपन मण्डल सम्मिलित रहे।