सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत खड़ी गाड़ी से मोबाइल चोरी के प्रकरण में आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.
April 17, 2024आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुआ दो नग मोबाइल फ़ोन किया गया बरामद.
थाना गांधीनगर एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही.
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 218/24 धारा 379 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर लिया गया था विवेचना में.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत संदिग्धों/आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि सोनकर उम्र 29 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी ड्राइवरी का कार्य करता हैं। घटना दिनांक 17 मार्च 2024 को प्रार्थी मनेन्द्रगढ़ रोड राजमोहनी भवन के पास किराये की इन्नोवा क्रीस्टा को धुलवाकर खड़ा किया था। उपरोक्त वाहन में प्रार्थी का 02 नग रियलमी एवं ओप्पो कम्पनी का मोबाइल फ़ोन रखा हुआ था और प्रार्थी चालक कुछ देर के लिए गाड़ी में ही सोया हुआ था, बाद में उठकर देखा तो प्रार्थी का दोनों मोबाइल गाड़ी में नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 218/24 धारा 379 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम पुष्पेंद्र गिरी उर्फ़ पुष्पेंद्र सोनी उम्र 36 वर्ष साकिन भरतपुर जिला अस्पताल के पास थाना भरतपुर जिला भरतपुर राजस्थान हाल मुकाम घुटरापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुआ 02 नग मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गांधीनगर से महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक अनुज जायसवाल आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अतुल सिंह सम्मिलित रहे हैं।