कुनकुरी रामनवमीं शोभायात्रा के अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान हादसा : मशाल की आग से एक युवक झुलसा, एक बाल बाल बचा….देखें वीडियो….
April 17, 2024समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी: रामनवमीं महोत्सव के अन्तर्गत कुनकुरी नगर में निकली शोभायात्रा में बस स्टैण्ड में अखड़ा प्रदर्शन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। अखाड़ा प्रदर्शन में मशाल जलाकर खेल का प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी बीच मशाल की चपेट में आकर एक युवक के झुलसने की ख़बर मिली है, वहीं एक युवक का कपड़ा जल गया है। आग की चपेट में आकर झुलसे युवक को तत्काल निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बाहर विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने हेतु ले जाने की तैयारी चल रही है।
बता दे कि रामनवमीं के अवसर पर कुनकुरी नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा जब कुनकुरी बस स्टैण्ड पहूंची, जिसके बाद वहां अखड़ा प्रदर्शन प्रारंभ हुआ जिसमें कलाकारों ने लाठी भांज कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जैसे ही अखाड़े में मशाल जलाकर खेल प्रारंभ किया गया, सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। प्रदर्शनकारियों ने बेतरतीब ढ़ंग व लापरवाही से प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया। मशालों में लापरवाहीपूर्वक डीजल छिड़कने के साथ जमीन में डीजल डालकर आग लगाने जैसे काम किये जाने लगे। इसी बीच डीजल के डब्बे में आग भी लग गई और अव्यवस्था के बीच भगदड़ मच गई। मची भगदड़ में मशाल की चपेट में दो युवक आ गये। मशाल ने कपड़ों में आग पकड़ ली। आग की चपेट में आये एक युवक विकाश अग्रवाल के कपड़े को जल्द ही बुझा लिया गया पर दुसरे युवक प्रशांत गुप्ता के कपड़े की आग को बुझाने में थोड़ा समय अधिक लग गया जिससे आग उसके शरीर तक पहूंच गई और जांघ की चमड़ी झुलस गई।