नौ लीटर महुआ शराब के साथ ग्राम डूमरपाली में महिला हुई गिरफ्तार…..आरोपित महिला पर की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही…..!
April 19, 2024आरोपिया पद्मावती साहू के विरूद्ध भूपदेवपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 की सुबह थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबीर से ग्राम डूमरपाली की महिला पद्मावती साहू के द्वारा अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब लेने जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ग्राम भ्रमण पर रवाना हुये थाने की पेट्रोलिंग पार्टी को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। भूपदेवपुर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम डूमरपाली बस्ती के पास महिला पद्मावती पति सुदामा साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम डूमरपाली थाना भूदेवपुर को थैले के अंदर प्लास्टिक जरकिन में अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लाते हुए पकड़ा गया है।
आरोपिया पद्मावती साहू के पास से पांच लीटर क्षमता वाले दो प्लास्टिक जरकिन में करीब 9 लीटर महुआ शराब कीमत 900/- रूपये का मिला। आरोपिया पद्मावती साहू के कृत्य पर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक बोधरम सिदार, आरक्षक विजय कुमार पटेल, आरक्षक कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार सम्मिलित थे।