मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : आकाश में गुब्बारों के माध्यम से जिला प्रशासन ने पलायन किये नागरिकों को भेजा बुलावा ‘घर आबे संगी’ !

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : आकाश में गुब्बारों के माध्यम से जिला प्रशासन ने पलायन किये नागरिकों को भेजा बुलावा ‘घर आबे संगी’ !

April 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 19 अप्रैल 2024 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पवनी के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री साहू ने इस अवसर पर जिले से पलायन किये नागरिकों को संदेश दिया है कि यह बुलावा के लिए प्रतीक के तौर पर तीन रंगों से भरा गुब्बारा उन तक आकाश के माध्यम से भेज रहे हैं। इस गुब्बारे में लिखा हमारा संदेश स्पष्ट है कि घर आबे संगी

घर बुलाने की जिला प्रशासन की अपील है कि वह अपने घर आकर 7 मई 2024 को मतदान करने अपने संबंधित मतदान केंद्र में जाए और लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। कलेक्टर श्री साहू ने अपने उद्बोधन में सभी नागरिकों से कहा है कि वह अपने साथ-साथ घर परिवार, आस-पड़ोस और अपने से जुड़े सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, सीईओ बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान सहित स्थानीय पत्रकार एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।