रेलवे स्कूलों में हो रहा है विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में सर्वांगीण विकास
April 20, 2024रेलवे प्रशासन बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा वातावरण तैयार करने की दिशा में कर रही है अनेक प्रयास
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : बिलासपुर मंडल में रेलवे के 03 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं । बिलासपुर में 02 तथा एक शहडोल में है । रेलवे प्रशासन रेलवे स्कूल के स्तर को शहर के अन्य ख्याति प्राप्त स्कूलों के स्तर में लाने के लिए प्रयासरत है। जिससे कि रेलवे कर्मचारी के बच्चे रेलवे स्कूल में ही पढ़े, और विद्यार्थियों का हर गतिविधियों में सर्वांगीण विकास हो |
इसी संदर्भ में शिक्षा का उच्च स्तरीय विकास की दिशा में प्राइमरी क्लासेज में स्मार्ट बोर्ड लगाना, बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाना, बच्चों के लिए पीने का पानी की बेहतरीन व्यवस्था करना, अतिरिक्त वाश रूम आदि की व्यवस्था की गई है । साफ सफाई व अनुशासन पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है । विद्यालय के अभिभावक भी इस व्यवस्था से काफी खुश है । सभी शिक्षकों को सीबीएसई के गाइड लाइंस के अनुसार समय समय पर ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जा रही है । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु रेल प्रशासन संवेदन शीलता के साथ कार्य कर रही है |