खैरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता : थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइक्रो इन्वेस्टमेंट के मास्टर माइंड डायरेक्टर तरूण साहू को रायपुर से किया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा आईपीएस के मार्गदर्शन में खैरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ढाई साल से फरार चल रहे चिटफंड के मुख्य डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

वर्ष 2020 से 387 निवेशकों से 2,29,98,460/-रूपये का धोखाधड़ी के प्रकरण में थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की बड़ी कार्यवाही चिटफंड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता

सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइक्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम से रकम दुगुना करने का लालच देकर कराया गया आर.डी., एफ.डी., एम.आई.एस. में राशि जमा

आरोपी से पुछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए कुछ नये संपत्ति का दिया है ब्यौरा, जिसकी जारी है तस्दीक

आरोपी तरूण साहू के निशांदेही पर अन्य फरार आरोपियों की पता-साजी है जारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04 जुलाई 2020 को प्रार्थी खिलावन चन्द्राकर पिता ईश्वरी चन्द्राकर उम्र 53 वर्ष साकिन ईतवारी बाजार खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छग द्वारा दिनांक 04 जुलाई 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अमलीपारा खैरागढ़ में सर्वोदय मल्टिट्रेड लिमिटेड के माइक्रो इन्वेस्टमेन्ट चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर 1.तरूण साहू निवासी अर्जुनी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 2. राजकुमार साहू साकिन अमलीपारा खैरागढ़ 3. छम्मन दास साहू साकिन अर्जुनी 4. कमलेश कोठले साकिन सोनेसरार खैरागढ़ 5. सत्यपाल वर्मा ग्राम चिचा थाना बोरी जिला दुर्ग 6. रंजित सोनकर निवासी भरवेली माईन्स थाना बालाघाट जिला बालाघाट मध्यप्रदेशए 7. राजेन्द्र स्वसी पता बिरसामुण्डा चौक रांची झारखण्ड द्वारा कार्यालय खोलकर लोगों से धोखाधड़ी कर चिटफण्ड कंपनी में मासिक रूपये 01 वर्ष से 04 वर्ष तक जमा करने पर 5% प्रतिशत से 10% प्रतिशत तक ब्याज, फिक्स डिपॉजिट 05 वर्ष से 15 वर्ष तक में रकम दुगूना एवं कई गुना हो जाना एवं एम.आई.एस. स्किम में एक मुस्त राशि जमा करने पर 01 लाख में 1300/-रूपये हर माह ब्याज की रकम मिलना बताकर लोगों को अपने झांसे में लेकर लगभग 387 निवेशकों से लगभग 2,29,98,460/- रूपये की राशि की धोखाधड़ी कर निवेशकों को जमा करायें थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध कायम कर अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी 1. राजकुमार साहू साकिन अमलीपारा खैरागढ़ 2. छम्मन दास साहू साकिन अर्जुनी 3. कमलेश कोठले साकिन सोनेसरार खैरागढ़ 4. सत्यपाल वर्मा ग्राम चिचा थाना बोरी जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र क्रमांक 219/20 दिनांक 23 अगस्त 2020 धारा 173(8)जा.फौ. के प्रावधानों के अंतर्गत अभियोग-पत्र तैयार कर विचारण हेतु दिनांक 25 अगस्त 2020 को प्रस्तुत किया गया था।

चिटफंड के ऐसे मामले जिसमें अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, उसे शासन की मंशानुसार शीघ्र गिरफ्तारी एवं आम नागरिकों से ठगे पैसे लौटाने हेतु इस प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा भा.पु.से के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण के पुनः प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को गंभीरता से विवेचना में लिया जाकर कंपनी के मुख्य आरोपी के मूल निवास व टेक्निकल आधारों पर अन्य जिलों में रेड कार्यवाहियां की गयी। जिसमें से सायबर एनालिसिस व मुखबिर सूचना के आधार पर एक परिचित के विवाह समारोह मोवा, रायपुर से ढ़ूंढ़ निकाला गया। जिसे पुलिस की सिविल टीम द्वारा घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया। संपत्तियों की जांच जारी है। अग्रिम निर्णय हेतु प्राधिकृत अधिकारी को भेजा जाएगा, ताकि प्रकरण के प्रार्थियों को न्याय प्राप्त हो सकें। इस कार्यवाही में इन  अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा – सहायक उपनिरीक्षक – विरेन्द्र चन्द्राकर, टैलेश सिंह, आरक्षक – चन्द्र विजय सिंह, शिशुपाल साहू। इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक केसीजी ने टीम को पुरस्कृत किया। प्रकरण में जाँच जारी रहेगी एवं भविष्य में बड़ी सफलताएँ मिलने की उम्मीद हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!