आईपीएल  मैच में मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

आईपीएल  मैच में मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

April 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अप्रैल 2024 को थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बलौदा रोड अकलतरा के पास कुछ लोग हैदराबाद एवं दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल (IPL) मैच में ऑनलाईन सट्टा खेल रहे हैं। जिसकी सूचना पर बलौदा रोड अकलतरा रजत अग्रवाल के घर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया, जहां आरोपियों कृष्णा जगत, रजत अग्रवाल, मयंक अग्रवाल तीनों लोग रजत अग्रवाल के घर के सामने बलौदा रोड अकलतरा में मोबाईल से हैदराबाद एवं दिल्ली के बीच चल रहे आई.पी.एल मैच का भाव लेकर ग्राहकों से रकम का लेन-देन कर ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकडा गया।

आरोपी कृष्णा जगत के कब्जे से एक वीवो कंपनी का तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल तथा नगदी 1000/- रूपये, (2) आरोपी रजत अग्रवाल के कब्जे से एक रेडमी सफेद ग्रे कलर का मोबाईल व एक 1+ मोबाईल तथा नगदी 800/- रूपये, (3) आरोपी मयंक अग्रवाल के कब्जे एक रेडमी ब्लू कलर का मोबाईल व 1+ मोबाईल तथा नगदी 700/- रूपये गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 6,7 छग जुआ अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी मयंक अग्रवाल, रजत अग्रवाल एंव कृष्णा जगत के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 अप्रैल 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में साईबर सेल प्रभारी DSP अनिल कुर्रे, प्रशिक्षु DSP संगम राम, थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक बी.एल कोसरिया, साईबर सेल उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप एंव थाना स्टॉफ का योगदान सराहनीय रहा है