सुपरवाईजर से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपियों पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही…. न्यायिक रिमांड पर पेश कर किया गया है जेल दाखिल.
April 21, 2024घटना कर भाग रहे आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास धर दबोचा.
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 194 /2024 धारा 307, 452, 34 आईपीसी, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध थाना चक्रधरनगर में किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : 19 अप्रैल की रात्रि 10:00 बजे थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत आमंत्रण होटल के समीप विदेशी शराब दुकान का सुपरवाईजर चित्रकांत जायसवाल द्वारा दुकान को बंद किया जा रहा था। उसी समय तीन अज्ञात युवक आए और दुकान खोलो कहकर विवाद करने लगे और जबरदस्ती दुकान के अंदर घुस गये। सुपरवाइजर चित्रकांत उन्हें बाहर करने लगा तो एक युवक शराब की बोतल से चित्रकांत के सिर में मारकर प्राण घातक चोट पहुंचाया है और एक युवक तलवार लहराते हुए दुकान में मौजूद कर्मचारियों को धमकाया फिर तीनों वहां से भाग गये।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। आहत चित्रकांत जायसवाल पिता मुरलीधर जायसवाल उम्र 30 साल निवासी निमधा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही हाल मुकाम संजय नगर बैंक कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 194 /2024 धारा 307, 452, 34 आईपीसी का अपराध कायम कर आहत का मेडिकल कराया गया, जिसके पश्चात आहत और गवाहों से विस्तृत पूछताछ की गई। आहत व गवाहों ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मारपीट करने वाले लड़कों को चंद्रनगर कॉलोनी के रहने वाले संदेही – संजय सिंह, सूरज गुप्ता और पिंटू अग्रवाल होना बताया गया।
तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन पर अपने स्टॉफ के साथ आरोपियों के घर दबिशदी गई। तीनों आरोपी फरार थे, जिन्हें मेडिकल कॉलेज के पास पतासाजी के दौरान हिरासत में लिया गया। संदेही सूरज गुप्ता द्वारा सुपरवाइजर के सिर पर बोतल से चोट पहुंचाना और मौके पर संजय सिंह द्वारा तलवार लहराना स्वीकार किया गया। घटना में उनका साथी पिंकू अग्रवाल उनका सहयोग कर रहा था। आरोपी संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड के कब्जे से एक तलवार की जप्ति की गई है।
संदेहियों की पहचान कार्यवाही कराकर साक्ष्य अनुरूप प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपी (1) सूरज गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 21 साल निवासी चंद्रनगर कॉलोनी चक्रधरनगर जिला रायगढ़, (2) संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड पिता तुलेश्वर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी पंजरी प्लांट रायगढ़, (3) पिंकू अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल निवासी चंद्र नगर कॉलोनी चक्रधर नगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम व सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष, आरक्षक चुडामणी गुप्ता, आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक कोमल तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।