48 घंटे के अंदर लैपटाप व मोबाईल चोरी करने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमन पाल सिह निवासी वार्ड नंबर 09 अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 19 अप्रैल 2024 को रात्रि में घर के कमरे से एप्पल कंपनी का लैपटाप एंव एप्पल कंपनी का Ipad गुगल कंपनी का pixel 7 मोबाईल एंव प्रार्थी के नौकर का मोबाईल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 207/2024 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को दीपेश सिंह बैस उर्फ छोटू निवासी अधियारी पाठ अकलतरा एंव महेन्द्र भुवने उर्फ गोलू निवासी रहसबेडा अकलतरा को देखा गया था, जो घटना दिनांक से फरार हैं, संदेहियों की लगातार पतासाजी किया जा रहा था। पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही जिला कोरबा रामपुर क्षेत्र में छिपा है, जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर पतासाजी करने पर निहारिका के चौपाटी में उक्त संदेहियों को हिरासत में ले कर मनोवैज्ञानिक तरीके व कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर मेमोरेण्डम कथनानुसार खटोला नहर के पास छिंद पेड के नीचे एक बैग में छिपाकर रखा हुआ था, जिसे गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।

आरोपी (01) दीपेश सिह बैस उर्फ छोटू साकिन वार्ड नंबर 19 अधियारी पाठ अकलतरा (02) महेन्द्र भुवने उर्फ गोलू साकिन रहस बेडा अकलतरा थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 अप्रैल 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सहायक निरीक्षक अरूण सिह, प्रधान आरक्षक शरीफुदीन खान, आरक्षक विवेक ठाकुर, आरक्षक विनोद राठौर, सैनिक गजेन्द्र पाटले का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!