शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करने के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार
April 21, 2024थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 19/04/24 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया का जानपहचान वर्ष 2011 मे कोटछाल निवासी कपिलदेव बड़ा से हुआ था, जानपहचान के बाद आरोपी कपिलदेव बड़ा प्रार्थिया को पसंद करने और शादी करने का झांसा देकर माह दिसंबर 2011 में अपने घर ले जाकर प्रार्थिया के साथ जबरन अनाचार किया था एवं घटना दिनांक के पश्चात लगातार आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ जबरन अनाचार किया गया हैं, और अब कपिलदेव बड़ा प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 118/24 धारा 376 (2) (एन) भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम कपिलदेव बड़ा उम्र 32 वर्ष साकिन कोटछाल थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक पंकज देवांगन, रुपेश महंत, उमेश गुप्ता, धनकेश्वर यादव शामिल रहे।