कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत पुलिस की सख्त कार्यवाही, मवेशियों को बुचड़खाना ले जाते 5 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 20 रास मवेशी किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास ” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 21/04/24 को थाना सीतापुर पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम गुतूरमा सीतापुर की ओर से काफी संख्या में मवेशीयो को मारते पीटते हुए पैदल हाकते हुए बुचड़खाना ले जा रहे हैं।

सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)बिरबल तिर्की उम्र 40 वर्ष साकिन सिलमा बतौली (02) भरोस पैकरा उम्र 35 वर्ष साकिन सरमना बतौली (03)सदाशिव पैकरा उम्र 43 वर्ष साकिन पथरई बतौली (04) ब्रेरसन किंडो उम्र 30 वर्ष साकिन सरडीह थाना बगीचा जिला जशपुर (05) सतीश कुमार पैकरा उम्र 35 वर्ष साकिन पथरई थाना बतौली का होना बताये जो आरोपियों के कब्जे से 20 रास मवेशी मौक़े से जप्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर मविशियों को पैदल हाकते हुए बुचड़खाना ले जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 120/24 धारा छत्तीसगढ़ क़ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 11 (1) (घ) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बतौली से उप निरीक्षक रामनारायण पटेल, रमेश राय, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक दिलसुख, जयईश्वर पैकरा, अलोक गुप्ता, मनोहर पैकरा शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!