SST टीम में लगे कर्मचारी एवं अधिकारी को चेकिंग के दौरान गाली-गलौच करने वाले चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लवकुमार यादव उपअभियंता बम्हनीडीह जिसका ड्यूटी SST तेंदुआ मोड़ में लगा हुआ था। दिनांक 20 अप्रैल 2024 को ड्यूटी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी उसी दिनांक को करीब शाम 04:30 बजे वाहन SWIFT (AR) सफेद रंग का क्रमांक CG-11-BK –8800 कार में सवार 4 लोग आये और वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लगे कर्मचारी एवं विडीयोग्राफर को क्यों चेकिंग कर रहे हो ? तुम्हें किसने बोला हैं चेक करने को ? एैसा बोलकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये गाली-गलौच कर रहे थे एवं दो लाख रखे हैं हम लोगों का क्या कर लोगे एवं विडीयोग्राफर दिपक सोनवानी को धक्का-मुक्की कर कैमरा को छिनने की कोशिश कर रहे थे एवं टीम को अश्लील गाली-गलौच कर रहे थे एवं गाली देते हुये सभी लोग भाग गये। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 151/2024 धारा 294,186,353,34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

आरोपियों द्वारा घटना घटित कर हो गया थफरार, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी पतासाजी

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय पैंकरा के कुशल मार्गदर्शन पर आरोपी 01- शशीकांत साहू उम्र 27 साल निवासी न्यू बस स्टैण्ड केरा रोड पीछे जांजगीर, 02 – सुबोध सिंह 34 साल निवासी अवरीद थाना नवागढ, 03 – हर्ष तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी डीडी प्लाजा के पास जांजगीर, 04 – अनांश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी अवरीद थाना नवागढ को उसके सकुनत से पकड़ा गया। जिनको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 अप्रैल 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ, उपनिरीक्षक रमेश एक्का, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप कश्यप, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल बघेल, आरक्षक श्याम कुमार शांते, आरक्षक रमेश भारद्वाज, आरक्षक मागवेंद्र, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, आरक्षक शिव बघेल का सराहानीय योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!