गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी के कब्जे से दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष किया गया है प्रस्तुत !
April 22, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही.
मामले में आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 40,000/- रुपये किया गया बरामद.
थाना कोतवाली में आरोपी रफीक खान उम्र 19 वर्ष साकिन तकिया रोड अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 257/24 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध, थाना कोतवाली द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर की गई कड़ी कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों पर सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि कल दिनांक 21 अप्रैल 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रफीक खान नामक युवक अपने पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर खैरबार रोड में ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम रफीक खान उम्र 19 वर्ष साकिन तकिया रोड अम्बिकापुर का होना बताया गया, गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत लगभग 40,000/- रुपये जप्त किया गया हैं। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, अपराध स्वीकार किये जाने पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 257/24 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक सुभाष मिंज, आरक्षक सचितानंद कुजूर, आरक्षक राजेंद्र गढ़ेवाल, आरक्षक विजेंद्र कुजूर, आरक्षक अलोक गुप्ता, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक शिवमंगल सिंह सम्मिलित रहे हैं।