जशपुर पुलिस का चेकिंग अभियान : बस स्टैन्ड, होटल, लॉज एवं रैन बसेरा की हुई सघन चेकिंग

जशपुर पुलिस का चेकिंग अभियान : बस स्टैन्ड, होटल, लॉज एवं रैन बसेरा की हुई सघन चेकिंग

April 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी सुरक्षा/मूव्मेंट के मद्देनजर जशपुर पुलिस द्वारा पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में रूके बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी (CPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अनुविभागवार चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संबंधित अनुविभाग के एसडीओपी भी सम्मिलित रहे। इस दौरान होटल, लॉज , रैन बसेरा, बस स्टैंड की चेकिंग के साथ ही सार्वजनिक स्थल भी चेक किये गये।

पुलिस टीम के द्वारा विगत दिवस जिले के सभी होटलों, ढाबा एवं बस स्टैंड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। होटल, लॉज संचालकों को उनके यहां ठहरने वाले लोगों से उनका आईडी प्राप्त कर उसका सही तरीके से जांच करने के साथ, लोगों का आगमन का उद्देष्य के अलावा किस कार्य से आये हैं विवरण लेने के बाद ही होटल में ठहरने के निर्देश दिये गये, उनके होटल में कोई भी आये पूर्ण विवरण लेकर एक प्रति संधारण करने हेतु कहा गया, किसी भी प्रकार की संदेह/अवैध गतिविधि परिलक्षित होती हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया।

पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बस स्टेशन पर चेकिंग कर संदिग्ध सामान की तलाशी ली गई। चुनाव को लेकर बनाये गये अन्तर्राज्यीय नाका सहित सरहदी जिले के बार्डर पर स्थित नाकाबंदी पाईंट पर सभी वाहनों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवानों को संदिग्धों पर नजर रखने सादे कपड़ों में लगाया गया है, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।