मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं संत निरंकारी मिशन के सहयोग से मानव एकता दिवस पर रायपुर एवं तिल्दा में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं संत निरंकारी मिशन के सहयोग से मानव एकता दिवस पर रायपुर एवं तिल्दा में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

April 24, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं संत निरंकारी मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मानव एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को रायपुर और तिल्दा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रायपुर में 209 यूनिट और तिल्दा में 97 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर की खास बात यह रही की अकेले रायपुर में 84 यूनिट रक्त और तिल्दा में 23 यूनिट रक्त विशेष रूप से महिला रक्तदाताओं द्वारा डोनेट (दान) किया गया।

संत निरंकारी मिशन की तरफ से रायपुर कैंप का कार्यभार गुरबक्श सिंह कालरा, परमजीत कालरा, कमलेश पंजवानी और तिल्दा कैंप का कार्यभार सुंदर दास ने संभाला।

मॉडल ब्लड (बैंक) सेंटर की तरफ से रायपुर कैंप डॉ. सूदित पाल और तिल्दा कैंप डॉ. अविरल मिश्रा के निगरानी में संपन्न हुआ।

रायपुर रक्तदान शिविर की टीम में डॉ. मनीष, डॉ. अमित, डॉ. नुपुर, डॉ. बबिता, डॉ. शिवानी, डॉ. शालिनी, प्रेम लाल बिरला, मनोज दास, गणेश मेहर, जितेन्द्र यादव, झूल सिंह, तिलिस्मी, जागृति, भूमिका यादव, सम्मुख राव, गोवर्धन गायकवाड, लखपति पटेल,  लकेश्वर, करिश्मा, शुभम, वंदना और राकेश बंजारे थे। वहीं तिल्दा रक्तदान शिविर की टीम में डॉ. रूपेश, डॉ. प्रेमा, डॉ. शरद चन्द्र, नूरानी खान, चकेश्वर पटेल, वर्षा चौधरी, शोभाराम साहू,  शिव साहू, हेमा कश्यप, सिद्धार्थ हेमा और राकेश शर्मा शामिल थे। सभी के विशेष सहयोग से यह दोनों रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया गया |