बगीचा एसडीएम ने सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक : ग्राम कोटवारों से मतदान दिवस एवं समय का मुनादी किए जाने दिए निर्देश
April 26, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : बगीचा एसडीएम ओंकार यादव ने बगीचा, सन्ना के सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा सभी सेक्टर अधिकारियों को व्हाटसअप ग्रुप बनाने हेतु निर्देश दिए जिसमें पटवारी, सचिव, बी.एल.ओ., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, कोटवार, पटेल शामिल होंगे।
बैठक में सेक्टर अधिकारियों को पाठ क्षेत्र में समस्याओं के बारे में अवगत कराया । उनके समस्याओं को निराकरण हेतु उन्होंने रिजर्व सेक्टर अधिकारी को सहयोग के रूप में कार्य किए जाने हेतु निर्देश दिए।मतदान केन्द्रों में मतदाता पर्ची के वितरण शत् प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए और मतदाता पर्ची वितरण की पावती बी.एल.ओ. अनिवार्य रूप से लेगें। एसडीएम ने जहां नेटवर्क कनेक्टविटी सही नहीं है वहाँ रनर नियुक्त कर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप गतिविधि का आयोजन कर मतदाताओं को सुबह से वोटिंग करने हेतु प्रेरित करने को कहा । उन्होंने सभी पटवारियों को ग्राम कोटवारों से मतदान दिवस एवं समय का मुनादी किए जाने निर्देश दिए और पटवारियों को मुख्यालय में रहने हेतु निर्देशित किया। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान कक्ष के अन्दर मोबाईल निषेध हेतु निर्देश दिए गए।