अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार जारी : क्रुरतापूर्वक 20 नग मवेशियों को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाने वाले आरोपी के विरुद्ध हुई कार्यवाही, वाहन सहित 20 मवेशी जप्त, कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर.

अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार जारी : क्रुरतापूर्वक 20 नग मवेशियों को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाने वाले आरोपी के विरुद्ध हुई कार्यवाही, वाहन सहित 20 मवेशी जप्त, कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर.

April 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन में ज़िले में अवैध कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। दिनाँक 25 अप्रैल 2024 को तखतपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम छिरहापारा पचबहरा में कुछ लोग मवेशियों को पिक-अप वाहन क्रमांक CG 10 BJ 9265 में भरकर क्रुरतापूर्वक बूचड़ खाना ले जा रहे हैं। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों की दी गई।

थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के द्वारा सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ सूचक के बताये हुए स्थान छिरहापारा पचबहरा पहुंचे, जहाँ उक्त वाहन आते हुए मिला, जिसे रोक कर रेड कार्यवाही की गई।  पुलिस को देखकर दो लोग भाग गये एवं एक व्यक्ति ड्राईविंग सीट पर बैठा मिला, जिसका नाम पुछने पर अपना नाम नाजिम शाह पिता सिफा शाह उम्र 29 साल निवासी बेगीबास देवा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया। उक्त आरोपी के कब्जे से 13 नग भैंसा, 07 नग भैंसी मवेशी कीमत करीबन 2,00,000/- रूपये एवं वाहन क्रमांक CG 10 BJ 9265 कीमत करीबन 3,00,000/- जुमला कीमत 5,00,000/- रूपये को बरामद किया गया। प्रकरण में मौके की कार्यवाही किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा धारा- 4,6,10 कृ.प.परि.अधि.11(घ) कृ.प.क्रुरता अधि. के अंतर्गत  कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।