सार्वजानिक स्थल पर कटार लहराकर आम नागरिकों को डरा धमका कर भयभीत कर रहे आरोपी पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी से लोहे की धारदार कटार की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

सार्वजानिक स्थल पर कटार लहराकर आम नागरिकों को डरा धमका कर भयभीत कर रहे आरोपी पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी से लोहे की धारदार कटार की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

April 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के परिपेक्ष्य में निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु संदिग्धों/आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25 अप्रैल 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतापपुर रोड धोबी नाला के पास सार्वजानिक स्थल मुख्य मार्ग पर अपने हाथ में अवैध कटारनुमा लोहे का धारदार औजार रखकर लहराते हुए सड़क से गुजारने वाले नागरिकों को डराते धमकाते हुए भयभीत कर रहा हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़कर एक कटारनुमा लोहे का औजार जप्त कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम प्रभु दास उम्र 27 वर्ष साकिन प्रतापपुर रोड धोबीनाला के पास अम्बिकापुर का होना बताया गया, जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर कटार रूपी लोहे का औजार रखकर लहराते हुए आम नागरिकों को भयभीत करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 263/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह सम्मिलित रहे।