सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत एम्बुलेंस दुर्घटना के मामले में घायलों को रेस्क्यू कर आपातकालीन सुविधा प्रदान करने वाली पुलिस टीम को किया गया पुरुस्कृत, दिया गया नगद ईनाम एवं प्रशस्ति-पत्र.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिले में आम नागरिकों को त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने हेतु डायल 112 वाहन का सुचारु रूप से संचालन किया गया जा रहा हैं। डायल 112 आपातकालीन वाहन में ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम को किसी भी मामले की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता से घटना-स्थल पहुंचकर पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में दिनांक 17 जनवरी 2024 को प्रातः 3:00 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आपातकालीन वाहन डायल 112 अम्बिकापुर शेर 01 को सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में कुछ लोग घायल हैं, इवेंट की सूचना पर स्थानीय डिस्ट्रिक्ट पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा रोड एक्सीडेंट की सूचना ड्यूटी में तैनात आरक्षक क्रमांक 294 निर्मल खलखो एवं वाहन चालक संजय दास को दी गई। डायल 112 में कर्तव्यस्थ आरक्षक एवं चालक द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही कर दिए गए इवेंट में रवाना होकर डायल 112 पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल बिलासपुर चौक पहुंची, जहाँ डायल 112 टीम को मौक़े पर ज्ञात हुआ कि जिला अस्पताल अंबिकापुर से मरीज एवं उनके परिजनों को ईलाज हेतु रायपुर ले जा रही एम्बुलेंस का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया हैं, जिससे एम्बुलेंस सड़क किनारे पलट गई और जिसमें मरीज व उसके परिजन घायल अवस्था में क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे हुए हैं। डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास द्वारा दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर अन्दर घुसकर, एम्बुलेंस के पीछे का गेट खोलकर उसमें फंसे मरीज व परिजनों को बाहर निकाला गया, साथ ही पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना कर आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा प्रदान किया गया। इस प्रकार डायल 112 टीम द्वारा घायलों को समय पर आपातकालीन सेवा प्रदान कर सराहनीय कार्य किया गया।

ड्यूटी में तैनात आरक्षक एवं वाहन चालक की त्वरित कार्यवाही से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर आपातकालीन सेवा की सहायता प्रदान कर तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्राप्त प्रदान कराई गई हैं। उपरोक्त मामले मे डायल 112 ड्यूटी मे तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास को सराहनीय सेवा के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नगद ईनाम एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कर्मचारियों को भविष्य मे भी लगातार उत्कृष्ट कार्य कर आम नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दिशा निर्देश दिये ये

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!