जशपुर: सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ

जशपुर: सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ

April 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ क्षेत्र 02 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह और व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 अंतर्गत जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए कानून-व्यवस्था एव  निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, डीएफओ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार साहू, सर्व एसडीएम, सहित संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल तथा अन्य नोडल अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान संपन्न कराने की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी रहकर शांतीपूर्ण चुनाव संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रेक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में  अधिकारियों को आपस के समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण  निर्वाचन संपन्न कराने कहा।

उन्होंने मतदान दल को हर पहलू में कौशल बनाने और हर शंका को दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मित्तल ने रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभावार की जा रही तैयारी, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी तथा विगत चुनाव की स्थिति सहित अन्य की जानकारी दी। उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा अंतर्गत आने वाले विधानसभा में मतदान केंद्रों, मतदाताओं, अतिरिक्त मतदान केंद्रों तथा मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्र, वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को होम वोटिंग, मतदान केंद्रों में पीडब्ल्यूडी वोटर हेतु व्हील चेयर तथा रैम्प की उपलब्धता एवं आवश्यक सहयोग हेतु स्काउट गाइड के संबंध में तथा निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। मतदान केंद्रों में किए जाने वाले वेबकास्टिंग, फर्नीचर सामग्री व्यवस्था की जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने मानव संसाधन, प्रशिक्षण, स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता की जानकारी दी।

बैठक में ईवीएम व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता अंतर्गत की जा रही कार्यवाही,  ईडीसी-डाक मतपत्र, रूट चार्ट , परिवहन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने सुरक्षा बल उपलब्धता के संबंध जानकारी दी।उन्होंने एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के संबंध में भी जानकारी ली। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ –

समीक्षा बैठक में सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने अधिकारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं को रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।