बिलासपुर पुलिस का नशे के कारोबारियों पर लगातार प्रहार : गाँजा व्यापारी को गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार, नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत विधिवत् की गई कार्यवाही.
April 27, 2024थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की गई गाँजा व्यापारी पर कार्यवाही, 1 किलो 210 ग्राम गाँजा कीमत 36,000/- रूपये एवं मोटर सायकल को किया गया जप्त.
थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में आरोपी अजय वर्मा पिता स्वर्गीय रामरतन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी नवाडीह चौक सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापूसे) द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध प्रहार अभियान के अंतर्गत कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी में दिनांक 25 अप्रैल 2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ग्राम नगपुरा में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा रखा कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी अजय कुमार भापुसे (प्रशिक्षु) के द्वारा टीम गठित कर ग्राम नगपुरा में रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाँजा 01 किलो 210 ग्राम कीमत करीबन 36,000/- रूपये को बिक्री हेतू परिवहन करते मिला।
उक्त संदेही व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय वर्मा निवासी नवाडीह चौक सीपत का होना बताया गया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई लाईसेंस नहीं होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में भापुसे (प्रशिक्षु) अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, आरक्षक शशीकांत कौशिक, आरक्षक संजय यादव का विशेष योगदान रहा है।