राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कबाड़ गोदाम में रखे संदेहास्पद सामानों की जांच कर 200 किलो लोहे का कबाड़ एवं 17 नग बैटरी कुल कीमत 35000/- रुपये किया गया जप्त.
April 29, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत शहर में संचालित कबाड़ गोदामों पर सरगुजा पुलिस की दबिश, औचक निरीक्षण कर की गई वैधानिक कार्यवाही,
कबाड़ गोदाम संचालक को संदेहास्पद सामानों के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने दिया गया नोटिस.
कबाड़ गोदाम संचालकों को गोदाम में अनैतिक गतिविधियां संचालित करना पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु दी गई समझाईस.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत संदिग्ध गतिविधियों में शामिल संदेहियों/आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी हैं। इसी क्रम में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के कबाड़ दुकानों/गोदामों मे किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से कबाड़ दुकानों/गोदामों में दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बंगाली चौक रिंग रोड स्थित संतोष जायसवाल कबाड़ दुकान, दरिमा रोड कंठी स्थित फिरोज इदरीशी कबाड़ गोदाम, नमनाकला स्थित अनिल कुमार गुप्ता के कबाड़ गोदामों की सघन जांच कर कबाड़ गोदामों में रखे सामानों की मिलान की गई। जांच में संदेहास्पद पाये गए सामानों के सम्बन्ध में बंगाली चौक स्थित संतोष जायसवाल के कबाड़ गोदाम संचालक एवं नमनाकला स्थित कबाड़ दुकान संचालक अनिल कुमार गुप्ता से पूछताछ की गई। जो संचालक द्वारा उक्त संदेहास्पद सामान/कबाड़ के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कबाड़ के अवैध/चोरी होने की आशंका पर उक्त सामानों के सम्बन्ध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 102 सी.आर.पी.सी. के अंतर्गत 200 किलो लोहे का कबाड़ एवं 17 नग बैटरी कुल कीमत 35000/- रुपये जप्ती कर कार्यवाही की गई हैं, जांच के उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक विजय रवि, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक पवन यादव, आरक्षक पंकज लकड़ा, आरक्षक दीपक दास सम्मिलित रहे।