रायगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पैरामिलिट्री फोर्स, अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिल कर निकाला फ्लैग मार्च.

रायगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पैरामिलिट्री फोर्स, अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिल कर निकाला फ्लैग मार्च.

May 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 07 मई को जिले में मतदान होना है। चुनाव कार्य के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है, जिनके ठहरने हेतु अलग-अलग थाना क्षेत्र में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर आज जिले के सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अर्धसैनिक बल के जवानों ने साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को भय-मुक्त होकर मतदान दिवस 07 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।

जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना एवं असामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है, कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें । जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध व तत्पर है।