अज्ञात कारणों से युवक ने किया ज़हर का सेवन, तीन मिनट में मौके पर पहुँची 112 टीम, अस्पताल पहुँचा कर बचाई जान !

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर कमांड सेंटर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खैरा निवासी लखेश्वर भार्गव पिता देवनारायण उम्र 35 वर्ष अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया हैl सीपत डॉयल-112 फरिश्ता बनकर तीन मिनट के अंदर कॉलर के घर पहुंची, जहां एक युवक बिस्तर पर बेहोश पड़ा हुआ था। पूरे बिस्तर पर कीटनाशक फैला हुआ था और कमरे से कीटनाशक की तेज़ बू आ रही थी, पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था। मौके पर पहुंची 112 टीम द्वारा अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक को तत्काल 112 वाहन से सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों द्वारा इलाज के पश्चात युवक की जान ख़तरे से बाहर होना बताया गया। इस प्रकार 112 के आरक्षक 1505 संजय विश्वास एवं चालक सुनील काशी की तत्परता एवं फुर्ती से युवक की जान बच सकी। युवक के परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना की है. उन्होंने पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आरक्षक के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील –

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध, अपराधी, घटना,  दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल -112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आम जन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है l

Advertisements
error: Content is protected !!