लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, समय सीमा के भीतर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश.

लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, समय सीमा के भीतर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश.

May 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल. चौहान ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जाजंगीर लोकसभा के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, साथ ही संबधित अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

इस दौरान उन्होंने ग्राम छरछेद स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मतदान केंद्र एवं ग्राम कटगी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मतदान केंद्र का अवलोकन किया। श्री चौहान ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मतदान दिवस के पूर्व मतदान दल के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये है। इस दौरान जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल सहित संबंधित बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।