जशपुर कलेक्टर ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की ली त्रैमासिक बैठक, लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली और लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में स्वीकृत राहत प्रकरण, न्यायालय में निर्णय हेतु लंबित प्रकरण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लंबित प्रकरण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के. राजपूत, समिति के सभी सदस्यगण एवं लोक अभियोजन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सहायक आयुक्त ने बताया कि अत्याचार निवारण योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में 76 प्रकरण हेतु कुल 92,93,750 राशि स्वीकृति प्राप्त हुई थी। जिसके एवज में 59 प्रकरणों हेतु 71,68,750 रुपए की राशि का भुगतान किया गया है।

लोक अभियोजन जशपुर के उप संचालक ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाित के माह सितम्बर से नवम्बर 2021 तक कुल 105 प्रकरणोें प्राप्त हुए है। इसी प्रकार पुलिस विभाग के अंतर्गत् अनुसूचित जाति जनजाित अत्याचार निवारण के तहत् माह सितम्बर से अक्टुबर 2021 तक जिले में कुल 19 प्रकरण दर्ज किए गए है। वर्तमान माह में 4 प्रकरण पंजीबद्ध है। न्यायालय में 9 प्रकरण प्रस्तुत किए गए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!